Skip to main content

पढ़ाई के तरीके ने पहुंचाया कहां से कहां तक

पढ़ाई के तरीके ने पहुंचाया कहां से कहां तक

हर व्यक्ति की पढ़ाई का सबसे बेहतरीन समय अलग-अलग होता है। यह बायोलॉजिकल और साइकोलॉजिकल आधार पर तय होता है। इन घंटों में पढक़र वह और बेहतर रिजल्ट ला सकता है।'
- शॉब्स

विज्ञान में 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद क्या करे ?

विज्ञान में 12वी कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद क्या करे ?

मित्रो आजकल की शिक्षा व्यवस्था बड़ी कठिन हो गयी है और हर क्षेत्र में आपको प्रतिस्पर्धा में लगा रहना पड़ेगा इसलिए आपको उसी तैयारी को मद्देनजर रखते हुए 12वी कक्षा के बाद अपने करियर का चयन करना चाहिए | आजकल प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गयी है लोगो अच्छे मार्गदर्शन के लिए भटकते रहते है | बड़े बड़े शहरों में कई कंसल्टेंसी कंपनिया शुरू हो गयी है जो आपको करियर का चुनाव करने की फीस लेते है | मित्रो अगर आप स्वयं का मूल्याकंन करे और सही फैसला ले तो आपको करियर के चुनाव में कोई परेशानी नही होगी |

पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें :

पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें :

१ - पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें , बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े । लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता , बल्कि नींद आने लगती है ।
२ - पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे ।
३ - पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे ,""
४ - पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे ।
५- कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े ।
६ - रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें ।

पढ़ाई का तरीका और प्लानिंग

पढ़ाई का तरीका और प्लानिंग

बहुत से स्टूडेंट्स का आदत होता है की वो जब एग्ज़ॅम करीब हो जाता है तब पढ़ना स्टार्ट करते है। ये बहुत ही बुरा आदत है इसे पढ़ाई नही कहते हैं। और इसलिए एग्ज़ॅम के टाइम सब भूल जाते है और तनाव रहता हैं। क्यूंकी जल्दबाज़ी मे हर काम खराब ही होता है। जिस तरह से बूंद-बूंद से घड़ा भरता है ठीक उसी तरह रोजाना और लम्बे समय तक थोडा-थोडा पढने से आपकी अच्छी तायारी होगी।

जीवन में सफल होने के अचूक नुस्खे

जीवन में सफल होने के अचूक नुस्खे

सफलता Success आज की दुनिया में कौन नही चाहता है | जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसके माता पिता उसके जीवन की रुपरेखा तैयार करना शुरू कर देते है जिससे वो जीवन में सफल व्यक्ति बन सके | बहुत से लोग कहते है कि कोई भी सफल व्यक्ति बचपन से सफलता का भाग्य साथ लेकर पैदा हुआ था वो आपका ये मानना गलत है | इन्सान सदैव अपने कर्मो से ही सफल होता है | हम अक्सर महापुरुषों के बारे में सुनते है उन्होंने बहुत गरीबी में जन्म लिया और उसके बावजूद उन्होंने जीवन में ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे देखकर दुनिया दंग रह गयी  |

अपनी पढाई एक शांत और अलग जगह करे

अपनी पढाई एक शांत और अलग जगह करे

अगर आप अपना कोसेंट्रेशन काफी अच्छा करना चाहते हैं तो अपनी पढ़ाई करने के लिए एक शांत अलग जगह देखे जिस जगह आपको स्टडी में कंसन्ट्रेट करने में आसानी हो| यहाँ हम कुछ टिप्स व ट्रिक्स बताएंगे जिससे आप अगली बार न सोचे की स्टडी कैसे करे|

पढ़ाई को रोचक व मनोरंजक बनाईये

पढ़ाई को रोचक व मनोरंजक बनाईये

मनोरंजन किसे पसंद नहीं होता तथा मनोरंजक चीजें किसे याद नहीं होते जाहिर है सभी को याद हो जाती है चलिए जानें कैसी चीजें हमें याद रहती है (a) जिनसे भावत्मक जुडाव हो (b) जिन पर हमें हँसी आती हो (c) वो चीजें जो संसार में इकलौती हो यानि Unique (d) वो जो अजीब है (e) वो चीजें जिनमें कुछ भिन्नता है आप जिन चीजों में भावात्मक जुडाव महसूस करते है वे आप को सदैव याद रहती है जिन पर हम को हँसी आ जाये वह भी जैसे किसी वैज्ञानिक का नाम उदाहरण के तौर पर एक वैज्ञानिक का नाम लेते है मारकोनी बचपन में मैंनें इसे पढा तो मुझे मार कोहनी लगा तथा सभी बच्चे भी क्लास में इसे मार कोहनी कहके एक दूसरे को कोहनी मारते मुझे यह

शाकाहार करे और रोगों से दूर रहें

शाकाहार करे और रोगों से दूर रहें

शाकाहार स्वाभाविक और प्रकृतिक जीवनशैली का नाम है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपको पर्यावरण से जोड़ता है। वैश्वीकरण की इस दौड़ ने आम आदमी के जीवन में कितनी ही समस्याएं पैदा कर दी हैं। इसके बावजूद ऐसे करोड़ों लोग होंगे जो जीवन पर्यंत सिर्फ शाकाहार पर स्वाभाविक रूप से जीवनयापन करते हैं। वास्तव में शाकाहार मानव को प्रकृति का अनुपम उपहार है। दुग्ध उत्पाद,फल,सूखे मेवे, सब्जी और बीज सहित वनस्पति आधारित भोजन को ही शाकाहार कहते हैं।

हरी मिर्च खाने के चमत्कार

हरी मिर्च खाने के चमत्कार

मिर्च कैप्सिकम वंश के एक पादप का फल है, तथा यह सोलेनेसी (Solanaceae) कुल का एक सदस्य है। वनस्पति विज्ञान मे इस पौधे को एक बेरी की झाड़ी समझा जाता है। स्वाद, तीखापन और गूदे की मात्रा, के अनुसार इनका उपयोग एक सब्जी (शिमला मिर्च) या एक मसाले (लाल मिर्च) के रूप में किया जाता है। मिर्च प्राप्त करने के लिए इसकी खेती की जाती है।

Subscribe to Samachar